एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल 2017 परीक्षा के लिये मांगे आवेदन

18 से 27 वर्ष की उम्र वाले भर सकेंगे फार्म, कई पदों पर की जाएगी भर्ती

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिये बंपर वेकेंसी निकाली है। कमीशन ने कुल 3259 पदों पर भर्ती के लिये कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल 2017 के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके जरिये लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिग असिस्टेंट और डाटा इंट्री आपरेटर की पोस्ट पर भर्ती होगी।

100 रुपये है आवेदन शुल्क

आवेदन के लिये उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष है। अभ्यर्थी की उम्र 02 अगस्त 1991 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद की न हो। उम्र सीमा में एससी एवं एसटी अभ्यर्थी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष तक की छूट दी गई है। आवेदन का शुल्क 100 रूपये रखा गया है। भुगतान एसबीआई चालान, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के थ्रू करना होगा। एससीएसटी की महिला अभ्यर्थी, दिव्यांग और एक्स। सर्विसमैन को कोई शुल्क भुगतान नहीं करना है।

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर है निर्धारित

- टीयर वन का कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम 04 मार्च से 26 मार्च 2018 तक

- टीयर टू का डिस्क्रिप्टिव एग्जाम 08 जुलाई 2018 को

- टीयर थ्री के तहत स्किल/टाईपिंग टेस्ट।

- आवेदन की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है

स्कीम ऑफ एग्जामिनेशन

----------------

टीयर वन

------

- आब्जेक्टिव टाईप के प्रश्न पूछे जायेंगे

- इसमें इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज) से 25 सवाल 50 अंक के होंगे

- जनरल इंटेलिजेंस के 25 सवाल 50 अंक के होंगे

- क्वांटिटिव एप्टीट्यूट (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) के 25 सवाल 50 अंक के होंगे

- जनरल अवेयरनेस के 25 सवाल 50 अंक के होंगे

- प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग भी 0.50 अंक की होगी

- परीक्षा के बाद आंसर की भी आयेगी

टीयर टू

-----

- पेन एंड पेपर मोड पर बेस 100 अंकों का होगा प्रश्न पत्र

- इसके लिये एक घंटे का समय होगा निर्धारित

- टीयर टू में गवर्नमेंट जॉब के लिये राईटिंग स्किल की परख की जायेगी

- इसमें 200 से 250 शब्दों का निबंध और लेटर/एप्लीकेशन 150 से 200 शब्द का आयेगा

- टीयर टू को 33 फीसदी तक क्वालीफाइंग रखा गया है

वर्जन फोटो

-------

एसएससी के जरिये नौकरी पाने का यह अच्छा अवसर है। हमने आवेदन की तैयारी कर ली है। एसएससी के जरिये नौकरी पाने के बाद जॉब में हर तरह की फैसलिटी भी मिलती है। जॉब सिक्योरिटी तो है ही, यह नौकरी स्टेटस सिंबल भी बिल्ड करता है।

सत्यम

अभी से तैयारी में जुट जाने का अवसर है। चूंकि, एसएससी की परीक्षा कई चरण में होती है। ऐसे में सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। कड़ी मेहनत और तैयारी के जरिये ही नौकरी हासिल की जा सकती है।

सत्यवान द्विवेदी

Posted By: Inextlive