SSC CHSL Tier 2 Result 2018 Declared कर्मचारी चयन आयोग SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर SSC CHSL टियर 2 2018 का रिजल्ट और कट ऑफ अंक जारी कर दिए हैं। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में बैठे थे वह बोर्ड की अफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कानपुर। SSC CHSL Tier 2 Result 2018 Declared कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL Tier 2 Result 2018 और कट ऑफ अंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो कंबाइंड हायर सेकेंड्ररी (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2018 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।

अब देना होगा टाइपिंग टेस्ट

SSC CHSL टियर 2 रिजल्ट 2018 में डाक सहायक, छंटनी सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, DEO, LDC, आदि पदों के लिए चयनित उम्मीदवार अब SSC द्वारा आयोजित कंप्यूटर में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे।कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, DEO, LDC, आदि के पदों पर भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (O + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2018 की टियर-ll (वर्णनात्मक पेपर) आयोजित की है। यह ध्यान दिया जाता है कि SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर 1 एग्जाॅम 2018 को 1 से 11 जुलाई 2019 तक आयोजित किया गया था। वहीं टियर 2 परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी 29 सितंबर 2019 को आयोजित परीक्षा में बैठे थे।

SSC CHSL रिजल्ट 2018 डाउनलोड करने की प्रक्रिया -

स्टेज 1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ssc.nic.in

स्टेज 2- मुख पृष्ठ पर उपलब्ध परिणाम अनुभाग पर जाएँ।

स्टेज 3- होम पेज पर SSC CHSL फ्लैशिंग पर क्लिक करें।

स्टेज 4- सभी तीन खंड सूची 1/2/3 के लिए परिणाम की पीडीएफ की जाँच करें

स्टेज 5- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी सीएचएसएल परिणाम 2018 को डाउनलोड और सहेज सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari