सीएचएसल परीक्षा में पकड़े गए तीन अभ्यर्थी

प्राथमिक दर्ज, तीन साल के लिए परीक्षा से डिबार

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (सीएचएसल)-2015 में रविवार को तीन अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और उन्हें तीन साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया गया है। इस परीक्षा में लगभग 45 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों के हंगामे की खबरें भी सामने आईं। हालांकि आयोग का कहना है कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।

पांच लाख से ज्यादा थे पंजिकृत

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का यह तीसरा चरण था। जिसमें पांच लाख 25 हजार 414 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 14 शहरों के 577 केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में 55 फीसद अभ्यर्थी नहीं शामिल हुए। कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि वाराणसी, लखनऊ और इलाहाबाद में एक-एक अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में 86 केंद्रों पर 100,276 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 41.38 फीसदी उपस्थित हुए। इसके अलावा लखनऊ में 40.4, पटना में 54.6 और वाराणसी में 46.9 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इलाहाबाद के एमवी कान्वेंट स्कूल में दूसरी पाली में धर्मेद्र कुमार नामक अभ्यर्थी को नकल करने के आरोप में पकड़ा गया।

Posted By: Inextlive