कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समूह 'बी' और समूह 'सी' के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। आग्रह किया गया है कि महिलाएं आवेदन के लिए आगे आवें।

25 नवंबर तक चलेगा आवेदन

एसएससी से जारी शेडयूल के अनुसार 25 नवंबर तक आवेदन लिया जाएगा।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान व ऑफलाइन चालान जमा 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक जमा किया जा सकेगा।

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख 29 नवंबर तक की गई है।

परीक्षा के लिए देशभर में नौ सेंटर बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश व बिहार के तहत आने वाले मध्य क्षेत्र के आगरा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया शहर में परीक्षा का केंद्र बनाया जाएगा।

एसएससी अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए पदों की योग्यता उनके नंबर के आधार पर आवंटन करेगा।

एक बार पद आवंटित होने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

किसी पद विशेष की पूर्ति न होने के कारण आयोग पद बनाया जाएगा। यदि अभ्यर्थी चिकित्सा, शारीरिक व शैक्षणिक मानकों को पूरा करने में विफल रहता है तो उसका अभ्यर्थन खारिज कर दिया जाएगा।

सीजीएल टियर-1 की परीक्षा (सीबीई) दो से 11 मार्च 2020 तक होगी।

टियर-2 (सीबीई) और टियर-3 की परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक कराई जाएगी।

-------

इन पदों के लिए होगी भर्ती

सीजीएल के तहत असिस्टेंट ऑडिट आफिसर, असिस्टेंट अकाउंट आफिसर, असिस्टेंट सेक्शन आफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंफोर्समेंट आफिसर आदि पदों पर रिक्रूटमेंट होगा।

------

इन विभागों में भर्ती

इंडियन आडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट अंडर सी एंड एजी,

इंटेलीजेंस ब्यूरो,

रेलवे,

सीबीआइसी,

सीबीडीटी,

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया

Posted By: Inextlive