11 शहरों में एक पाली में करवाई गई परीक्षाएं

एसएससी अब सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन का भी करेगा आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) सेंट्रल रीजन ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम का आयोजन रविवार को किया। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में करवाई गई। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर की परीक्षा दिन में 10 से 12 बजे के बीच करवाई गई। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या 14,167 थी। इनमें से 4756 यानि 33.57 फीसदी परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। एसएससी सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 11 शहरों में किया गया। 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिन शहरों में परीक्षा कराई गई। उनमें आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, पटना, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर शामिल हैं।

16 से 18 जनवरी तक एग्जाम

- स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन इसी माह में सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन का आयोजन भी करने जा रहा है।

- परीक्षाएं 16 से 18 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।

- मैट्रिक लेवल एग्जाम का आयोजन 16, 17 एवं 18 जनवरी को होगा।

- हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 17 जनवरी एवं 18 जनवरी को कराया जाएगा।

- ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 17 एवं 18 जनवरी को कराया जाएगा।

- परीक्षाएं लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा एवं पटना में कराई जाएंगी।

- मैट्रिक लेवल में परीक्षार्थियों की संख्या 28,554 है।

- हायर सेकेंडरी लेवल में 9986 तथा ग्रेजुएट लेवल में 14,081 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

- परीक्षाओं का आयोजन तीन शिफ्ट में 10 से 11, 01 से 02 तथा 04 से 05 के बीच होगा।

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम का आयोजन ऑल इंडिया लेवल पर किया गया। पूरे भारत में परीक्षार्थियों की संख्या 49 हजार से ज्यादा थी। लेकिन सेंट्रल रीजन द्वारा यूपी और बिहार में ही परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सभी जगहों पर परीक्षाएं शान्तिपूर्ण रहीं। अब एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम का आयोजन भी होना है।

राहुल सचान, सेंट्रल रीजन, एसएससी

Posted By: Inextlive