-युवक निकला हॉस्पीटल में जिंदा

फतेहाबाद। दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना देने पर एसएसपी समेत आलाअधिकारियों ने घटनास्थल की तरफ दौड़ लगा दी। घायल को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन युवक जिंदा निकला। गलत सूचना पाकर एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली को जांचा। बीती शुक्रवार की रात फतेहाबाद के गांव सिलावली में सरवन सिंह पुत्र प्रताप सिंह की वापिस लौटी बरात का सामान रूमाल सिंह के घर के सामने उतर रहा था। तभी सामान उतरने के बाद सरबन सिंह का चचेरा भाई लायक सिंह पुत्र प्रेम सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगे। रूमाल सिह पक्ष ने गाली-गलौज का विरोध किया। रूमाल सिंह पक्ष के लोगों ने लायक सिंह के साथ मारपीट कर दी। जिसकी सूचना सौ नम्बर पर लायक सिंह के भाई रमाकांत ने पुलिस को दी कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुची तो लायक सिह की जांच की तो उसके शरीर में कोई हरकत न होते देख एसएन हॉस्पीटल भेज दिया और तभी उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई कि विवाद में एक की हत्या हो गई है। जानकारी पर एसएसपी एसएन हॉस्पीटल पहुंचे और मृतक लायक को दिखाने को कहा। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि लायक सिंह जिंदा है और बातचीत कर रहा है। एसएसपी ने घायल से बात कर गाड़ी फतेहाबाद की तरफ घुमा दी। फतेहाबाद पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को गांव ले चलने के लिए कहा। गांव जाकर एसएसपी ने ग्रामीणों से पूछा कि सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची थी कि नहीं। लोगों ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस गांव में पहुंची थी और घायल को हॉस्पीटल ले गए थे। प्रताप सिंह की तहरीर पर रूमाल सिंह, राजेश, नेकराम, तुलाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive