- शुक्रवार को इंस्पेक्टर सिपाही से जूते पहनते हुई थीं कैमरे में कैद

- एसएसपी ने एसपी क्राइम को सौंपी मामले की जांच

Meerut: महिला थाना इंस्पेक्टर नर्गिस खान को कांस्टेबल से जूते पहनना आखिर भारी पड़ गया। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए विवादित इंस्पेक्टर को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच एसपी क्राइम अजय सहदेव को सौंप दी है।

कैमरे में कैद हुआ था वाकया

शुक्रवार को एसएसपी के आदेश के बाद नर्गिस खान बेहोश हुई महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थीं। उसी दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी। मोच आने के बाद इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल से जूता निकालने व उसके फीते बांधने के लिए बोला था, कांस्टेबल को जूते पहनाते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया।

एक्शन मोड़ में आए एसएसपी

शनिवार को अखबारों में फोटो देखकर एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे एक्शन मोड़ में आए और इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस का जवाब न देने पर शाम को इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने का फरमान सुना दिया। साथ ही एसपी क्राइम को मामले की जांच सौंपी है।

ड्यूटी पर मनमानी करने के मामले में महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है।

-दिनेश चंद्र दूबे, एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive