- भयंकर आग लगने से चार किसानों की 25 बीघा फसल जली

- तीन वर्ष से फुंक रही है किसानों की फसल हरवीर के खेत में लगती है सबसे पहले आग

सरधना : छुर गांव में ईख की फसल फुंकने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। बीते तीन वर्ष से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को फिर किसी असामाजिक तत्व ने किसानों की ईख की फसल में आग लगा दी। चार किसानों की 25 बीघा ईख फुंक गई। हर बार की तरह इस बार भी हरवीर के खेत में सबसे पहले आग लगी। किसानों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया

छुर गांव में बुधवार को किसान हरवीर की ईख की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गांव वाले आग बुझाने उस ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी। कुछ ही देर में आग छुर निवासी पवन पुत्र सतपाल, संजय पुत्र जगदीश और कालंद निवासी इंद्रराज पुत्र करतारे के खेत तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक हरवीर की 10 बीघा, पवन की 7 बीघा, संजय की 5 बीघा और इंद्रराज की 3 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई, मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। किसानों ने बताया कि बीते तीन वर्ष से असामाजिक तत्व खेत में खड़ी ईख की फसल में आग लगा रहे हैं, जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। हर वर्ष हरवीर की फसल में असमाजिक तत्व आग लगाते हैं। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Posted By: Inextlive