- कोरोना केसेज मिलने से डरे रेलवे हॉस्पिटल के स्टाफ

- आइसोलेशन वार्ड में लापरवाही की भी आई शिकायत, सीएमओ ने दिए निर्देश

कोरोना केसेज मिलने से डरे रेलवे हॉस्पिटल के स्टाफ

- आइसोलेशन वार्ड में लापरवाही की भी आई शिकायत, सीएमओ ने दिए निर्देश

GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर में भी कोरोना शहर से लेकर गांवों तक पांव पसार चुका है। एक तरफ जहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं रेलवे हॉस्पिटल में भी महामारी ने दस्तक दे दी है। हैरान करने वाली बात है कि हॉस्पिटल कोविड और नॉन कोविड दो जोन में बंटा हुआ है। लेकिन नॉन कोविड एरिया में जहां ओपीडी और बाकी बीमारियों के मरीजों का इलाज होता है वहां के डॉक्टर्स व स्वीपर पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते स्टाफ डरे हुए हैं। वहीं, शुक्रवार सुबह कुछ कोरोना पेशेंट्स ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक कॉमन बॉक्स से ही दवाएं दी जा रही हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। खाने-पीने की सामग्री को लेकर भी मेडिकल स्टाफ द्वारा सावधानी बरती जाए। जानकारी होने पर सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिया है कि किसी प्रकार के कोताही किए जाने पर सीधे सस्पेंड कर दिया जाएगा।

बढ़ाई गई मरीजों के बेड की दूरी

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोविड एरिया में मरीजों के बेड की दूरी बढ़ा दी गई है। एक बेड दूसरे बेड से कम से कम दो मीटर की दूरी पर रखा जाएगा। साथ ही निर्देश जारी किया गया है कि मरीज एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे। कोई भी मरीज बिना मास्क के नहीं रहेगा। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में आवाजाही पर मनाही होगी।

Posted By: Inextlive