चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी एमटीएस की परीक्षा

क्वेश्चन पेपर व ओएमआर शीट की सुरक्षा के निर्देश

12 शहरों में दो पालियों में होगी परीक्षा

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने परीक्षा में धांधली और फर्जीवाड़े पर नकेल के लिये सख्ती दिखा दी है। एसएससी की मल्टी टास्किंग नान टेक्निकल एग्जाम 2016 के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन आज होने जा रहा है। पहले चरण में गड़बड़ी के बाद दूसरी पाली की परीक्षा रद् करनी पड़ी थी। दोबारा इस स्थिति से बचने के लिये कड़े कदम उठाये गये हैं। मालूम हो कि विगत 30 अप्रैल को हुई परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा में आये प्रश्नों का उत्तर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था। इसके बाद दिल्ली मुख्यालय को परीक्षा रद करनी पड़ी थी।

05 मिनट पहले सौंपी जायेगी

एसएससी मध्य क्षेत्र के डायरेक्टर राहुल सचान की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र पर मौजूद सुपरवाइजर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट रेसपांसिबल होंगे। परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले क्लास इंविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट सील्ड कंडीशन में सौंपी जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को सुबह के सत्र में 09:30 बजे एवं शाम के सत्र में दोपहर 01:30 बजे के बाद इंट्री नहीं दी जायेगी।

चार लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

यही नहीं एसएससी ने ऑफिसर्स की टीम भी बनाई है जोकि परीक्षा के दौरान अचानक किसी भी परीक्षार्थी की चेकिंग कर सकती है। रविवार को मल्टीटास्किंग परीक्षा का समय दिन में 10 से 12 एवं 02 से 04 बजे के बीच का होगा। यह परीक्षा यूपी और बिहार के 12 शहरों के 476 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसमें यूपी में 08 और बिहार में 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4,10,400 है।

किस जिले में कितने परीक्षार्थी

इसमें इलाहाबाद में 74 केन्द्रों पर 63,072 परीक्षार्थी, आगरा में 38 केन्द्र पर 33,408 परीक्षार्थी, बरेली में 14 केन्द्र पर 12,384 परीक्षार्थी, गोरखपुर में 43 केन्द्र पर 33,984, कानपुर में 32 केन्द्र पर 27,648 परीक्षार्थी, लखनऊ में 48 केन्द्र पर 41,184 परीक्षार्थी, मेरठ में 27 केन्द्र पर 26,496 परीक्षार्थी, वाराणसी में 51 केन्द्र पर 43,488 परीक्षार्थी, भागलपुर में 25 केन्द्र पर 21,600 परीक्षार्थी, गया में 22 केन्द्र पर 18,432 परीक्षार्थी, मुजफ्फरपुर में 44 केन्द्र पर 36,864 परीक्षार्थी तथा पटना में 58 केन्द्र पर 51,840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा का आयोजन पांच अलग-अलग दिन होना है। रविवार के बाद परीक्षा 28 मई, 04 जून एवं 11 जून को होगी। पटना में 04 जून की परीक्षा वहां नगर पंचायत चुनाव के चलते नहीं हो पायेगी। वहां के परीक्षार्थियों को इसी तिथि में इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर एवं लखनऊ शिफ्ट किया गया है।

राहुल सचान, डायरेक्टर एसएससी सेंट्रल रीजन

Posted By: Inextlive