स्किल टेस्ट के लिये करवाया क्वालीफाई, दो लाख से ज्यादा हुये थे रिटेन एग्जाम में शामिल

एसएससी ने दो दिन के भीतर जारी किये दो परिणाम

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) नई दिल्ली ने दो दिन के भीतर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा के दो बड़े परिणाम जारी किये हैं। वेडनसडे को कमीशन ने स्टेनोग्राफर वर्ष 2015 के परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। वहीं थर्सडे को एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी रिटेन एग्जाम वर्ष 2015 का भी रिजल्ट जारी किया तो हजारों परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। इस परीक्षा में ग्रेड सी में कुल 5076 एवं ग्रेड डी में 13,809 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। इन सभी को स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई करवाया गया है।

31 जुलाई को हुई थी परीक्षा

बताते चलें कि यह परीक्षा 31 जुलाई वर्ष 2016 को हुई थी। जिसमें कुल 2,09,218 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एसएससी की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में ग्रेड सी में अनरिजर्वड कैटेगरी में 1569 व ओबीसी में 2202, एससी में 764, एसटी में 375 अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया गया है। वहीं ग्रेड डी में अनरिजर्वड कैटेगरी में 4256, ओबीसी में 5563, एससी में 2151 एवं एसटी कैटेगरी में 1068 परीक्षार्थी स्किल टेस्ट के लिये क्वालीफाई हुये हैं। इसके अलावा भी दूसरी कैटेगरी में परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी का कट ऑफ

---------------------

यूआर- 120.00

ओबीसी- 111.50

एससी- 107.50

एसटी- 90.25

ग्रेड डी का कट ऑफ

--------------

यूआर- 107.25

ओबीसी- 99.00

एससी- 94.25

एसटी- 75.25

Posted By: Inextlive