फिर भी डाटा फीडिंग में आई दिक्कत और विलंब के चलते दोबारा होगी 21 फरवरी की परीक्षा

17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच किया गया था सीजीएल टीयर टू परीक्षा का आयोजन

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 टीयर टू से संकट के बादल छंट गये हैं। कमीशन ने परीक्षा में पेपर लीक के आरोप को खारिज कर दिया है। दरअसल, आयोग को सूचना मिली थी कि विगत 21 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से हुई परीक्षा से ठीक पहले 10:15 बजे क्वांटिटेटिव एबिलिटी पेपर वन की आंसर की सोशल मीडिया और ईमेल के थ्रू वायरल कर दी गयी है। यही नहीं एक अभ्यर्थी ने आयोग को 21 फरवरी की दोपहर 12:30 बजे ली गई परीक्षा से जुड़े स्क्रीनशॉट को भेजकर जांच की मांग की थी।

दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

इसके बाद आयोग के अफसरों के कान खड़े हो गये। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी सकते में आ गए, उन्हें पेपर लीक होने की चिंता सताने लगी थी। इस बीच आयोग मुख्यालय की ओर से सूचना जारी कर कहा गया कि जांच में सभी आरोप निराधार पाये गये। यह कुछ शरारती तत्वों की करतूत थी। हालांकि, घटनाक्रम की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी है।

अब 09 मार्च को होगी परीक्षा

इसके बावजूद आयोग ने 21 फरवरी को हुई पेपर वन की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। लेकिन इसके पीछे कारण आंसर की का वायरल होना नहीं है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यह परीक्षा अब दोबारा 09 मार्च को सुबह 10:30 बजे से करवायी जायेगी। इसका विस्तृत विवरण अलग-अलग रिजनल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। आयोग को शिकायत मिली थी कि परीक्षा के समय टेक्निकल प्रॉब्लम से ऑनलाइन डाटा फीडिंग में प्रॉब्लम आई। एसएससी ने इन शिकायतों को सही पाया और परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया।

परीक्षा और परिणाम से जुड़ी खास बातें

-- स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 टीयर वन का संशोधित परिणाम बीते 11 जनवरी को जारी किया।

- इससे पहले टीयर वन का परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर 2017 को जारी किया था।

- टीयर वन की परीक्षा 05 अगस्त से 24 अगस्त 2017 के बीच करवायी गयी थी।

- इसमें सेंट्रल रीजन इलाहाबाद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या उस समय 7,06,103 थी।

- टीयर टू की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच किया गया।

- इसमें परीक्षा का समय दिन में 10:30 से 12:30 एवं 03:15 से 05:15 बजे के बीच था।

- इस परीक्षा में सेंट्रल रीजन से परीक्षार्थियों की कुल संख्या 43,114 थी।

- टीयर टू के लिए पटना में परीक्षा के लिए 15, लखनऊ में 05, इलाहाबाद एवं कानपुर में 04, वाराणसी एवं बरेली में 03, आगरा में 02 तथा गोरखपुर में 01 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।

Posted By: Inextlive