अगर आप सरकारी कामों में यूज होने वाले स्‍टांप को खरीदने को लेकर परेशान होते हैं तो आपकी यह प्रॉब्‍लम जल्‍द ही सॉल्‍व हो सकती है. राजस्‍व विभाग जल्‍द ही एक ऑनलाइन सर्विस शुरू करने जा रहा है जिससे अधिकृत स्टांप विक्रेताओं की कॉंटेक्‍ट डिटेल्‍स ऑनलाइन की जाएंगी.


ऑनलाइन पता चलेगा कहा मिलेगा स्टांप पेपरअगर आप किसी सरकारी विभाग में कोई एफीडेविट देना चाहते हैं और आपको इसके बिक्री केंद्रों के बारे में नही पता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है. राजस्व विभाग ने एक ऑनलाइन सेवा शुरू करने का फैसला किया है इस सेवा के अंतरर्गत लोगों को एक वेबसाइट के जरिए सारी जानकरी मिल जाएगी. इस सेवा से देश भर में स्थित सरकारी स्टांप विक्रेताओं का मोबाइल नंबर और पूरा पता प्राप्त किया जा सकेगा. सॉफ्टवेयर बनकर तैयार


इस ऑनलाइन सर्विस को शुरू करने के लिए राजस्व विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार करवा लिया है.  इस सेवा के शुरू होने के बाद कोई भी अपने मोबाइल नंबर से अपने घर के सबसे पास वाले स्टांप विक्रेता की जानकारी ले पाएगा. इसके साथ ही अगर आप को 500 रुपये या उससे अधिक का स्टांप चाहिए तो इस सर्विस से आप अपने नियरेस्ट बेंक की कॉंटेक्ट डिटेल्स भी ले पाएंगे. किस वेबसाइट पर मिलेगी सर्विस

राजस्व विभाग इस सॉफ्टवेयर को विभाग की वेबसाइट http://delhi.gov.in/ wps/wcm/connect/DoIT_Revenue/revenue/home पर अपलोड करेगा. इस पेज पर आपको अपने जिले और क्षेत्र के आधार पर अधिकृत स्टांप पेपर व्रिकेताओं और केंद्रों की कॉंटेक्ट डिटेल्स मिल जाएंगी. गौरतलब है कि 500 रुपए से कम के स्टांप अधिकृत स्टांप पेपर विक्रेताओं के पास मिलते हैं और 500 रुपये और उससे अधिक के स्टांप बैंको में मिलते हैं. दिल्ली में तकरीबन 100 बैंक यह स्टांप प्रोवाइड करते हैं. इसलिए इन बैंको की लिस्ट भी जल्द ही ऑनलाइन की जाएगी.

 

Posted By: Prabha Punj Mishra