Bride और groom की height में difference एक common बात है. शादी के दिन जब दोनों साथ में खड़े होते हैं तो ये बात कुछ ज्यादा ही notice की जा सकती है. अगर आपके साथ भी ये situation है तो आपके लिए हैं ये tips ताकि शादी के दिन आप कुछ लम्बी दिख सके...


लम्बा होना या छोटा होना गॉड गिफ्ट है. फिर भी अगर आप उस खास दिन कुछ लम्बी दिखना चाहती हैं तो कुछ ट्रिक्स फॉलो करके अपनी हाइट को ज्यादा दिखा सकती हैं...Outfit selection -  ब्राइडल वियर स्पेशलिस्ट डिजाइनर नंदिता के मुताबिक फिश कट लहंगे हमेशा टॉलर लुक देते हैं, इसलिए बिना सोचे फिश कट लहंगा सेलेक्ट करें. साथ ही कलर ब्लॉकिंग अवॉइड करें. लॉन्ग इल्यूजन के लिए सिंगल कलर बेस्ट ऑप्शन है. ध्यान रखें कि एम्ब्रायड्री भी हॉरीजॉन्टल ना होकर वर्टिकल हो तो बेहतर है.Hairstyles - हाई बन प्रिफर करें ये हाइट ऐड करेगा. इसके अलावा ऐसी हेयरस्टाइल ऑप्ट करें जो नेक रिवीलिंग हों, ये टॉलर इल्यूजन देती हैं.Footwear-  हील प्रिफर करें लेकिन कम्फर्ट फैक्टर को ध्यान में रखें क्योंकि सेरेमनीज के दौरान आपको कुछ प्रॉब्लम हो सकती है.
Jewellry-  डिजाइनर नंदिता का कहना है कि चंकी और बोल्ड ज्वेलरी ना पहनें. हेवी ज्वेलरी बल्की लुक देती है. लम्बे नेकलेस और मोटी चेन भी ना पहनें. चोकर नेकलेस के बजाय जेमस्टोन नेकलेस प्रिफर करें. ज्वेलरी में आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए स्लीक और डेलिकेट पीस सेलेक्ट करें.वर्टिकल शेप के ड्रॉप ईयररिंग्स जैसे टीयरड्रॉप शेप हाइट ऐड करते हैं. ज्यादा लम्बे और हॉरीजॉन्टल शेप ईयररिंग्स अवॉइड करें.

Posted By: Garima Shukla