इस हफ्ते रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में लाल सिंह चढ्ढा और रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकामयाब हो गई हैं। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का पर डे कलेक्शन में गिरावट आयी है।


मुंबई (पीटीआई)। इस साल अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो भूल भूलैया- 2 को छोड़कर किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया हो। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेंगी, हालांकि लाल सिंह चढ्ढा को लेकर इंटरनेट पर जमकर विरोध चल रहा था। बता दें कि दोनो ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा कमाल नहीं किया है। पहले दिन आनंद एल राय निर्देशित 'रक्षा बंधन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये जुटाए, जो शुक्रवार को घटकर 6.40 करोड़ रुपये रह गए। वहीं आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ रुपय की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 7 करोड़ रुपये रही।फिल्मों को बेहतर प्रर्दशन करना चाहिए
मुंबई के प्रदर्शक अक्षय राठी, जो छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में थिएटर चलाते हैं। अक्षय राठी ने कहा कि यह बॉक्स ऑफिस के लिए बुरा समय है। हम सभी सोचते हैं कि आमिर और अक्षय जैसे सुपरस्टार की फिल्मों को बेहतर प्रदर्शन करेंगी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस के लिए उथल-पुथल भरा समय है। दर्शक फिल्म देखने के लिए नहीं आ रहें हैं। राठी ने पीटीआई से कहा कि इन बड़े स्टार्स में बड़ी संख्या के साथ ओपनिंग करने की क्षमता है लेकिन हमने लंबे समय से ऐसा होते हुए नहीं देखा है, जो निराशाजनक रूप से कम हैं।25 परसेंट ऑक्यूपेंसी में खुला थिएटरराठी ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा लगभग 25 प्रतिशत और रक्षा बंधन 15 से 20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर खुला। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स-स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप(1994) की आधिकारिक रीमेक है। रक्षा बंधन लाल केदारनाथ (कुमार) और उनकी चार बहनों के साथ उनके संबंधों की कहानी है, जो अपनी बहनों की शादी करने के उनके प्रयासों पर केंद्रित है और दहेज और बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों से निपटता है। कथित तौर पर, लाल सिंह चड्ढा देश भर में 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और रक्षा बंधन 2,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।

Posted By: Kanpur Desk