कोरोना महामारी के चलते दुनिया में कहीं भी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो रहा। ऐसे में फैंस के मनोरंजन के लिए स्टार स्पोर्ट्स आज शाम 6 बजे विराट कोहली की यादगार पारी वाला पूरा मैच फिर से टेलिकॉस्ट करेगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस) धोनी जब टीम में हो तो अक्सर बड़े मैच वही फिनिश करते हैं। मगर कभी-कभार मौका आता है जब कोई दूसरा खिलाड़ी माही से आगे निकलकर टीम को आखिरी मौके पर जीत दिलाए। ऐसा ही एक यादगार मैच आज से चार साल पहले मोहाली में खेला गया था। साल 2016 का टी-20 वर्ल्डकप भारत में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था। इस बार भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने उठाई और अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए 6 विकेट से भारत को जीत दिलाई। विराट का यह मैच फैंस आज शाम 6 बजे फिर से स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

आज शाम 6 बजे फिर आएगा मैच

स्टार स्पोर्ट्स ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि, 27 मार्च को शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर पूरा ये मैच फिर से दिखाया जाएगा। वहीं रात 10 बजे इसके हाईलाइट्स आएंगे। विराट के करियर का यह सबसे यादगार मैच है। उस मुकाबले में कोहली ने 17वें और 18वें ओवर में 32 रन बटोरे थे। मैच खत्म होने के बाद कोहली ने इसे बेस्ट इनिंग करार दिया था। उन्होंने कहा था कि, मैं थोड़ा भावुक हूं, इसलिए मैं इसे शीर्ष पर रखना चाहूंगा।' खैर भारत के वो मैच जीतने पर फैंस काफी खुश हुए थे और आज उस लम्हे को फिर से टीवी पर देख सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh