देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी बढ़ोत्तरी होने की बात सामने आई है। जिसके बात महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कदम उठाने का फैसला करते हुए बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों की मदद से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है। इस पहल में मादुरी दीक्षित विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा विद्या बालन और सचिन तेंदुलकर जैसे सितारों ने डॉमेस्टिक हिंसा पर लॉकडाउन लगाने की अपील की है।

मुंबई (आईएएनएस)। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन जैसी हस्तियों ने एक पहल #lockdownOnDomesticViolence का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके तहत सभी ने इस समय चल रहे कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामलों में आये ग्लोबल उछाल पर चिंता जताई है।

अगर आपके घर में घरेलू हिंसा होती है, #Dial100
अगर आपके पड़ोस में आपको घरेलू हिंसा होती दिखे, #Dial100
अगर आप खुद घरेलू हिंसा का शिकार है, #Dial100 @DGPMaharashtra pic.twitter.com/7OCsOjCO15

— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 19, 2020जारी किया वीडियो

अब एक नई पहल के तहत, एक वीडियो बनाया गया है जिसमें ये सभी और कई सेलेब्स लोगों से स्टैंड लेने और इस दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करके खुद के लिए लड़ने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये सभी कह रहे हैं कि आइए घरेलू हिंसा पर ताला लगाते हैं, यदि आप घरेलू हिंसा के बारे में जानते हैं, शिकार हैं या सरवाइवर हैं, तो इसकी रिपोर्ट करें। यह इसके खिलाफ खड़े होने और चुप्पी तोड़ने का समय है। अगर आप घरेलू हिंसा के गवाह हैं, तो भी रिपोर्ट करें।

It's so disappointing to see a rise in the cases of domestic violence when we're fighting with a pandemic. Let's all put a #LockdownOnDomesticViolence and #Dial100 if we're aware of any such thing happening around us. Now is the time when we all need each other the most! pic.twitter.com/ryQYkvsnSl

— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 19, 2020दो वीडियो दिखे

सितारों की इस अपील के दो वीडियो नजर आ रहे हैं। एक जो माधुरी और विराट ने शेयर किया है जिसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता राहुल बोस और फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की ऑफीशियल साइट पर साझा किया गया है और उसके कैप्शन में अपील की गई है कि घरेलू हिंसा के खिलाफ सामने आयें। इसमे क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, शबाना आजमी और फिल्म निर्माता करण जौहर नजर आ रहे हैं।इस वीडियों को महिला और बच्चों के लिए विशेष सेल पहल के सहयोग से अक्षरा केंद्र द्वारा क्यूरेट किया गया है।

Posted By: Molly Seth