क्‍या आप हर छोटी गलती या बात पर शिकायत करने के आदी हैं अगर नही तो इसके आदी हो जाईये क्‍योकि इससे आप को बहुत फायदा मिलेना वाला है। यह हम नहीं कह रहे हैं। हाल ही मे हुए एक रिसर्च मे सामने आया है कि जो लोग हर छोटी से गलती पर शिकायत करने है उनकी उम्र आम आदमी के मुकाबले लंबी होती है। इस तरह का बर्ताव करने से इन्हें साइकोलॉजीकल एडवांटेज मिलता है जिससे इनकी उम्र बढ़ जाती है। फिर सोचना क्‍या जनाब अब हर छोटी बड़ी गलती पर हो जाईये शुरु और खुल के किरए शिकायत। अब सवाल जब लंबी उम्र का है तो इतना करना तो बनता है।


शिकायत करने से बढ़ती है उम्रक्लेमसन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रॉबिन कोवाल्सकी की टीम ने यह रिसर्च की है। शोध में 410 महिला और पुरुषों को शामिल किया गया था। कुछ समय बाद आये परिणामों ने सभी को चकित कर दिया। टीम का कहना है किसी बात पर कंप्लेन करने से आपके भीतर दबी हुईं आपकी इच्छाएं बाहर आती हैं। ऐसा करने से लोगों की ध्यान और दया आपको मिलती है। जनाब अब से ध्यान रहे जब भी आपसे कोई किसी बात कि शिकायत करे तो आप उसकी प्रॉब्लमस सुनने की बजाय पहले अपनी प्रॉब्लम उसे सुनाने लगें। हमेशा सकारात्मक प्रभाव के लिए आपको सकारात्मक कंप्लेंन करनी चाहिए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra