आतंक से पीडि़त जम्मू-कश्मीर व नक्सली हिंसा से घायल झारखंड में 25 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुए विधानसभा चुनाव का सस्पेंस आज नतीजे आने के साथ खत्म हो जाएगा. पांच चरणों में हुए दोनों प्रदेशों में मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई.

दोपहर तक आ सकते हैं परिणाम
थोड़ी देर में शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक सारे परिणाम आ जाने की संभावना है. इस बार पांचों चरणों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है.87 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में चतुष्कोणीय मुकाबले में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, भाजपा व कांग्रेस है. एक्जिट पोल में यहां किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने की संभावना के बीच पीडीपी के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने की बात कही गई है. वहीं भाजपा दूसरी बड़े दल के रूप में उभर सकती है. फिलहाल ईवीएम में बंद यहां के 821 उम्मीदवारों की नजर फैसले पर है.
झारखंड में मोदी मैजिक के आसार
इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा से गठजोड़ से इन्कार करते हुए कहा कि उन्हें जनादेश स्वीकार्य होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस या किसी दूसरे दल के साथ भी हमारे गठजोड़ की कोई कवायद नहीं चल रही है. उमर ने माना कि मोदी रैली से जम्मू में भाजपा को लाभ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि विधानसभा चुनाव पाकिस्तान या अलगाववादियों की हार है. उधर, 81 सीटों वाले झारखंड में एक्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. यहां मोदी मैजिक चलता नजर आ रहा है. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा दूसरे नंबर की पार्टी बन सकती है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh