शस्त्र अनुभाग से पुलिस और तहसील को जा रहे आवेदन

आवेदकों का लग रहा जमावड़ा, मच रही अफरा-तफरी

Meerut। मेरठ में डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश के बाद शस्त्र लाइसेंस के आवेदन वेरीफिकेशन के लिए भेजे जा रहे हैं। गत 15 दिनों से ठप पड़ी प्रक्रिया बुधवार को एक बार फिर शुरू हो गई जो वहीं कलक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। अब तक करीब साढ़े 3 हजार शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन आ चुके हैं जबकि रोजाना 150-200 आवेदन आ रहे हैं।

जांच में आ रही तेजी

शस्त्र लाइसेंस पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगी रोक को सरकार ने सशर्त बहाल कर दिया है। विभिन्न 8 श्रेणियों में शस्त्र लाइसेंस जारी करने के शासनादेश के बाद मेरठ सहित सूबे के जनपदों में हथियार लेने वालों का जमावड़ा शस्त्र अनुभाग के गेट पर जुट गया। गत दो माह से संचालित प्रक्रिया के तहत करीब साढ़े तीन हजार आवेदन विभिन्न श्रेणियों में आ चुके हैं। जबकि विभागीय हीलाहवाली के चलते वेरीफिकेशन की प्रक्रिया अधर में लटकी थी। जिसपर डीएम ने संज्ञान में लेकर बड़ा फेरबदल कर दिया। शस्त्र अनुभाग में तैनात कर्मचारी के तबादले के साथ-साथ डीएम ने वेरीफिकेशन के लिए आ रहे आवेदनों को नियमित तहसील एवं पुलिस को भेजने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive