i good news

-लखनऊ, इंदौर, पटना और नागपुर के लिए कम किराए से होगी शुरुआत

ALLAHABAD: इलाहाबाद से लखनऊ तक सीधी उड़ानों की बुकिंग शुरू हो गई है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत इलाहाबाद से लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर के लिए सीधे फ्लाइट उपलब्ध होंगी। जेट एयरवेज के 72 सीटर एटीआर विमान इन जगहों के लिए उड़ान भरेंगी। प्रयाग से लखनऊ के लिए सबसे कम किराया 967 रुपए है। इसी तरह लखनऊ से इलाहाबाद का किराया 757 रुपए से शुरू होता है। इलाहाबाद से पटना के लिए किराया 1216 रुपए से शुरू है।

सप्ताह में तीन बार भरेगा उड़ान

-14 जून से जेट एयरवेज का विमान लखनऊ-इलाहाबाद-पटना सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगा।

-जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज 9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से सुबह 6:30 बजे टेकऑफ करेगा और 8:05 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा।

-विमान यहां से पटना के लिए सुबह 8:35 बजे उड़ान भरेगा जो पटना में 10:15 बजे लैंड करेगा।

-वापसी में विमान दोपहर 12:25 बजे इलाहाबाद और दोपहर 14:25 बजे लखनऊ उतरेगा।

हमने यूपी के लोगों को सस्ती उड़ान का वादा किया था जो पूरा हो रहा है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत लखनऊ की यात्रा अब आधे घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे कारोबारी भी प्रोत्साहित होंगे।

-नंदगोपाल गुप्ता नंदी,

उड्डयन मंत्री, उत्तर प्रदेश

Posted By: Inextlive