कानपुर में आयोजित सब जूनियर स्टेट बाॅस्केटबाॅल चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा ने कानपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।


ग्रेटर नोएडा का जलवाkanpur@inext.co.inKANPUR : अंडर-14 स्टेट बाॅस्केटबाॅल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन कानपुर में किया गया। 26 से 30 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई शहरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें ब्वाॅयज और गर्ल्स की अलग-अलग टीमें हैं। सोमवार को हुए एक अहम मुकाबले में ग्रेटर नोएडा की टीम ने कानपुर को 36-6 के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ ग्रेटर नोएडा की टीम गर्ल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।जीता एकतरफा मुकाबला
ग्रेटर नोएडा के लिए रितिका, सान्या, अनुकृति, तनीशा और आनवी ने अंक हासिल किए। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में ब्वाॅयज की तुलना में गर्ल्स प्लेयर्स का दबदबा ज्यादा है। वैसे लड़कों की टीम को कोचिंग किशन सिंह दे रहे हैं, वहीं टीम के कप्तान वेदांत गुप्ता हैं। जबकि लड़कियों की टीम की कमान रितिका के हाथों में है। गर्ल्स टीम के कोच नर्बदा सिंह हैं।


अन्य मैचों का रहा ये हाल

टूर्नामेंट के अन्य मैचों में इलाहाबाद ने गाजियाबाद को 32-20 से, गौतम बुद्घ नगर ने कानपुर को 36-6 से, लखनऊ ने मेरठ को 38-9 से, जबकि वाराणसी ने आगरा को 39-12 से मात दी। वहीं ब्वाॅयज कैटेगरी में लखनऊ ने गोरखपुर को 41-16 से, बिजनौर ने आजमगढ़ को 29-25 से, बागपत ने मुरादाबाद को 48-10 से और बरेली ने सहारनपुर को 38-07 से शिकस्त दी।

Posted By: Inextlive