RANCHI : राज्य सरकार ने एकीकृत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए संबंधित एजेंसी को तीन दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कर नगर निगम को सुपुर्द करने करने का निर्देश दिया है। साथ ही नगर निगम को डीपीआर की समीक्षा कर सरकार को इससे संबंधित प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है। बुधवार को मुख्य सचिव राजीव गौबा ने इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिन विभागों एवं इकाईयों में जमीन से संबंिधत अनापत्ति प्रमाण पत्र लंबित है, उनके साथ समन्वय स्थापित कर उसके निदान की दिशा में अवलिंब कदम उठाए जाएं।

पर्यावण विभाग से लें स्वीकृति

बैठक में मुख्य सचिव ने उन्होंने संबंधित विभागों व ईकाईयों के पदाधिकारियों को कहा कि वे पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अविलंब निर्णय लें। इस मौके पर प्रधान सचिव नगर विकास विभाग अरूण कुमार सिंह, प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एके सिंह, सचिव, कृषि एवं पषुपालन विभाग नीतिन मदन कुलकर्णी, नगर आयुक्त रांची नगर निगम प्रशांत कुमार, डीसी मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive