- वेतन समिति ने तैयार की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री से मांगा समय

LUCKNOW:

प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों को जल्द ही सातवें वेतन आयोग की सौगात देने की तैयारी में है। सूबे के करीब 21 लाख राज्य कर्मचारियों को चुनाव से पहले बढ़ा हुआ वेतन देने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए गठित वेतन समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रिपोर्ट सौंपने के लिए वक्त मांगा गया है। रिपोर्ट देने के बाद इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा जिसके बाद सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन देने की राह खुल जाएगी। इसका फायदा पेंशनर्स को भी मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी से बढ़ा हुआ वेतनमान मिलने लगेगा हालांकि एरियर किस तरह दिया जाएगा, इसका फार्मूला समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार तय करेगी।

Posted By: Inextlive