रातू रोड स्थित सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे अपार्टमेंट

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (8 रूड्ड4) राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण विभाग फ्लैट बनाएगी। रातू रोड में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर तीन मंजिला अपार्टमेंट बनाने का काम शुरु होने जा रहा है। यह चार-चार ब्लॉक में होगा। हर ब्लॉक में 12-12 फ्लैट होंगे। इसपर 12.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह कुल 48 फ्लैट बनाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर में पार्किग की व्यवस्था होगी। हालांकि, यहां लिफ्ट की व्यवस्था नहीं होगी। भवन निर्माण विभाग के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत 496 सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट आवंटित किया जाएगा।

तोड़े गए पुराने भवन

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले साल ही जर्जर हो चुके सरकारी भवनों को तोड़कर नए निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। नई बिल्डिंग बनाने का काम भवन निर्माण विभाग को सौंपा गया था। इसी बाबत रातू रोड में जर्जर बिल्डिंग को गिराकर फ्लैट बनाने का फैसला लिया गया है। जिस जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण होना है, उसे साफ करने का काम पूरा कर लिया गया है। पुराने व जर्जर घरों को तोड़ने का काम जारी है। इसके तहत तीसरी, चौथी व पांचवीं लाइन के आवास तोड़े जाएंगे।

फीगर स्पीक्स

48

फ्लैट पहले चरण में बनाए जाएंगे

04

ब्लॉक में बनाए जाएंगे अपार्टमेंट

12.3

करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

Posted By: Inextlive