प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया दावा

PRAYAGRAJ: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को अपने प्रयागराज भ्रमण के दौरान कहा कि दिमागी बुखार जेई और एईएस में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. मृत्युदर घटी है और 67 प्रतिशत का सुधार हुआ है. बिहार में होने वाली मौतों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देवरिया,य बलिया और कुशीनगर के अधिकारियों वे उन्होंने खुद बात की है.

सामने आ रहा ममता का अहम

ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि विवाद के चलते यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. ममता बनर्जी का अहम आड़े आ जाने से दिक्कत हो रही है. उन्होंने डॉक्टरों से काली पट्टी बांधकर विरोध करने की अपील की है और साथ ही कहा कि मरीजों के इलाज को प्राथमिकता के साथ लें. पूर्व में वह डॉक्टरों के साथ खड़े रहे हैं ओर विभाग की तरफ से 18 एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Posted By: Vijay Pandey