-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अप्रैल के थर्ड वीक में जारी करेगा एडमिट कार्ड

-22 अप्रैल को होनी है राज्यस्तरीय पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

ALLAHABAD: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत पॉलिटेक्निक/संस्थान के डिप्लोमा कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए हर साल एडमिशन प्रॉसेस होता है। यह एडमिशन प्रॉसेस पॉलिटेक्निक/संस्थान प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्धित है। इसके अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 2018 में लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 22 अप्रैल को किया जाना है।

प्रदेश में कॉलेजेस की संख्या 530

सूबे के सभी पालिटेक्निक कॉलेजेस में लिखित परीक्षा की मेरिट और आरक्षण के आधार पर संस्थान व ब्रांच ऑनलाइन काउन्सलिंग के जरिए आवंटित किए जाएंगे। परिषद की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा से पहले ही संस्थान, कोर्स और सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया गया है। सीटों का ब्यौरा अभ्यर्थियों द्वारा अभी से परिषद की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बता दें कि प्रवेश के लिए पूरे प्रदेश में कॉलेजेस की संख्या 530 है।

एक दिन में अलग ग्रुप की परीक्षाएं

परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा विभिन्न कोर्सेस को ए से लेकर के ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए में शामिल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 22 अप्रैल को सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच ग्रुप बी से जी तक के कोर्सेस के अलावा के-1 से के-8 ग्रुप में शामिल कोर्सेस की भी परीक्षाएं होंगी।

इलाहाबाद में इन कॉलेजेस में मिलेगा दाखिला

-नॉर्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

-राजकीय महिला पालिटेक्निक कॉलेज

-गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक कॉलेज मेजा

-हंडिया पॉलिटेक्निकल कॉलेज

-रुचीज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, दयानंद मार्ग

-हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नैनी

-शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट करछना

-एसपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जीटी कानपुर रोड

-प्रयाग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट करछना

-इनफिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट बारा

-एलडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज सोरांव

-लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्निक मांडा

-एमजी पालिटेक्निक झूंसी

-एचएमएफए मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हंडिया

Posted By: Inextlive