-10 नवंबर से 13 नवंबर तक होगा आयोजन

- उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेल संघ ने की घोषणा

रुदपुर : उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने चौथे राज्य ओलंपिक खेलों की घोषणा कर दी है। इस बार रुद्रपुर में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक राज्य ओलंपिक खेल होंगे। प्रदेश के करीब 5000 खिलाड़ी इनमें प्रतिभाग करेंगे।

5000 खिलाड़ी होंगे शामिल

उत्तराखंड राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ। डीके सिंह ने बताया कि 10 नवंबर से 13 नवंबर 2018 तक चौथे राज्य ओलंपिक खेल रुद्रपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के लगभग 5000 खिलाड़ी और ऑफीशियल इनमें प्रतिभाग करेंगे। राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने समस्त खेल संघों से आह्वान किया है कि वह व्यवस्थित ढंग से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराकर ही प्रतियोगिता में अपनी टीम भेजें। ताकि कोई भी योग्य खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से वंचित न रह सके। राज्य ओलंपिक खेल के लिए खिलाडि़यों को राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।

ये खेल होंगे शामिल

एथलेटिक्स, हैंडबाल, बॉलीवाल, जूडो, ताइक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, खोखो, जिम्नास्टिक, फुटबॉल, फे¨सग, बैड¨मटन, टेबल टेनिस, शू¨टग, बास्केटबॉल, से¨लग, स्विमिंग, घुड़सवारी, हॉकी, साइक्लिंग, कबड्डी, वेट लि¨फ्टग, कया¨कग एंड केनोइंग और वुशू को सम्मिलित किया गया है।

Posted By: Inextlive