ALLAHABAD: इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की जनवरी-जून सत्र 2017-18 की नवीन पाठ्यक्रमों पर आधारित परीक्षाएं मई माह में होनी हैं। इनमें एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी एजी., बीपीएड, बीएड, एमएड एवं परास्नातक स्तर पर संस्थागत/व्यक्तिगत की परीक्षाएं शामिल हैं। परास्नातक में एमए, एमएससी, एमएससी एजी। के द्वितीय सेमेस्टर, बीएड पुराने पाठ्यक्रमों की द्वितीय वर्ष, बीएड नवीन पाठ्यक्रमों की द्वितीय सेमेस्टर, बीएड पुराने पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष के भूतपूर्व, बैक पेपर तथा सत्र 2016-17 से पुराने पाठ्यक्रमों में प्रवेशित स्नातक स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की बैक पेपर तथा चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं मई माह में सम्पन्न होना है।

फेलीयर देंगे सभी प्रश्न पत्रों की परीक्षा

रजिस्ट्रार डॉ। साहब लाल मौर्या ने बताया कि द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के संस्थागत अभ्यर्थियों के ऑनलाइन सबमिशन की तिथि 13 मई से 22 मई एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई है। यह भी कहा है कि बीबीए, बीसीए एवं बीएससी एजी। की बैक पेपर परीक्षा सेमेस्टर परीक्षा के साथ होनी है। उनके प्रथम सेमेस्टर के बैक पेपर आवेदन एवं भूतपूर्व छात्र परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क जमा करने की अवधि 13 मई से 23 मई है। बीएड पुराने पाठ्यक्रम के भूतपूर्व परीक्षार्थियों के ऑनलाइन सबमिशन के उपरांत अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क 13 मई से 23 मई तक जमा होगा। रजिस्ट्रार ने बताया है कि ऐसे अभ्यर्थी जो बीबीए, बीसीए, बीएससी एजी। पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण रहे हैं। वे भूतपूर्व परीक्षार्थी के रूप में सभी प्रश्न पत्रों की परीक्षा देंगे।

Posted By: Inextlive