- यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती का रिजल्ट घोषित

- गाजीपुर के गुलशन कुमार व हरदोई की अंतिमा सिंह ने किया टॉप

- चयनित अभ्यर्थियों में 5966 महिला अभ्यर्थी जबकि, 1809 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के

फैक्ट मीटर

- 49568 पदों पर कॉन्सटेबल भर्ती का रिजल्ट जारी

- 23 लाख अभ्यर्थियों ने किया था अप्लाई

- 1809 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के भी हुए सफल

LUCKNOW

योगी सरकार में यूपी पुलिस ने सोमवार को सबसे बड़ी भर्ती का रिकॉर्ड बनाया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 49568 पदों पर पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया। जारी किये गए रिजल्ट में गाजीपुर के गुलशन कुमार ने पुरुष व हरदोई की अंतिमा सिंह ने महिला अभ्यर्थी में सर्वाधिक अंक हासिल कर टॉप किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और जल्द ही इन अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के सत्ता में आने के बाद अब तक यूपी पुलिस में 137253 पदों पर भर्ती हो चुकी है।

दूसरे राज्यों में भी हो सकती है ट्रेनिंग

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम के निर्देश पर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की कैपेसिटी को दोगुना किया गया है और इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत महसूस हुई तो दूसरे राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर्स में भी चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग करायी जा सकती है। जारी किये गए रिजल्ट में 1809 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा बिहार राज्य के हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कॉन्सटेबल सिविल पुलिस व पीएसी के 49568 पदों पर सीधी भर्ती-2018 अक्टूबर की लिखित परीक्षा के लिए करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। मेरिट के आधार पर एक लाख 23 हजार अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच व फिजिकल टेस्ट में शामिल किया गया। अंतिम रूप से चयनित 49568 का परिणाम घोषित किया गया। इनमें कॉन्सटेबल सिविल पुलिस के 31360 (25394 पुरुष व 5966 महिला) और कॉन्सटेबल पीएसी के 18208 अभ्यर्थी शामिल हैं।

186 होमगार्ड भी अब होंगे पुलिस कॉन्सटेबल

कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में 176 होमगार्ड भी सफल हुए हैं, जो अब दैनिक भत्ते की जगह सेवा के बदले सैलरी हासिल करेंगे। इसके अलावा भर्ती में 1567 भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हैं। एडीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा ने बताया कि कॉन्सटेबल सिविल पुलिस के 31260 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 15681, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 8467, अनुसूचित जाति के 6585 व अनुसूचित जनजाति के 627 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें 5966 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। कॉन्सटेबल सिविल पुलिस में 311 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित भी शामलि हैँ। ऐसे ही कॉन्सटेबल पीएसी के 18203 चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित श्रेणी के 9104, अन्य पिछड़ा वर्ग के 9416, अनुसूचित जाति के 3826 व अनुसूचित जनजाति के 364 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, 294 भूतपूर्व सैनिक व तीन होमगार्ड भी शामिल हैं।

मेरठ के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के परीक्षा परिणाम में सभी जिलों के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व है। चयनित अभ्यर्थियों में मेरठ के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए। यहां के 2180 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया। इसके अलावा अलीगढ़ के 1340, बिजनौर के 1294, मथुरा के 1442, मुरादाबाद के 1067, गोरखपुर के 1160, कानपुर नगर के 1310, बलिया के 1197, प्रयागराज के 1005, बुलंदशहर के 1783, बागपत के 1569, आगरा के 1808, मुजफ्फरनगर के 1383 व गाजीपुर के 1336 अभ्यर्थियों के अलावा अन्य सभी जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

कहां के कितने अभ्यर्थी सफल

राज्य अभ्यर्थी

यूपी 47759

बिहार 831

राजस्थान 409

मध्य प्रदेश 179

हरियाणा 174

दिल्ली 108

उत्तराखंड 27

पंजाब 36

झारखंड 21

Posted By: Inextlive