दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में लश्‍कर के आतंकी सैयद अब्‍दुल करीब टुंडा ने कई राज खोले. उसने बताया कि दाउद इब्राहिम कराची में ही है. उसे अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं है. उसने यहां तक कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से बम बनाएगा और धमाके करेगा. टुंडा को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने भारत-नेपाल सीमा से अरेस्‍ट किया था. इस पर 40 से ज्‍यादा बम ब्‍लास्‍ट की साजिश रचने का आरोप है.


मुरीदके में था उसका ठिकानाइसने बताया कि पाकिस्तान में उसका ठिकाना मुरीदके में था. वहीं पर जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा का मुख्यालय है. उसने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया. टुंडा ने यह भी बताया कि वारदात से पहले 26/11 के साजिशकर्ता लखवी से उसने मुलाकात की थी. 2002 से वह फर्जी नोटों के धंधे में भी शामिल रहा है.पूछताछ में भटकाने की कोशिशकुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह सही-सही जानकारी नहीं दे रहा है. जांच में वह पुलिसकर्मियों को भटकाने की कोशिश कर रहा है. उसने लश्कर को आर्थिक मदद देने वालों के बारे में भी जानकारी दी है. पुलिस उससे लश्कर की साजिशों और आईएसाआई की गतिविधियों के बारे में सटीक जानकारी जुटाने में लगी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh