- खाकी बाबा के पिपरा मठ में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

- मठ परिसर से कुछ दूर पर लगी पिकअप वैन की भी चोरी

- आठ अष्टधातुओं के मूर्तियों की चोरी

PATNA /SIWAN: सिवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित खाकी बाबा के मठ में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मठ में रखी आठ अष्टधातुओं के मूर्तियों की चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर परिसर से कुछ दूर पर खड़ी एक पिकअप वैन की भी चोरी कर ली। सुबह जब ग्रामीण मठ में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो मूर्तियों को गायब देख हैरान हो गए। करीब दो सौ वर्ष पुरानी इन मूर्तियों का वजन डेढ़ क्विंटल के करीब है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मठ पर उमड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुट गए। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर महाराजगंज के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात पहुंचे और संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा बाजार स्थित खाकी बाबा के मठ स्थित रामजानकी मंदिर में राम-जानकी सहित आठ अष्ठ धातु की मूर्ति रखी गई थी। इस मठ पर रोजना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते जाते थे। शनिवार की सुबह मठ के महंथ अवधेश दास उर्फ क्रांति दास मठ पर पहुंचे तो रामजानकी मंदिर का गेट खुला देखा और पास जाकर देखा तो राम-जानकी सहित मठ में मौजूद आठ अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार व सीओ राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने रामजानकी मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को लोहे की रड से तोड़ कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। मौके से रड, ग्लब्स सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि चोरों द्वारा चोरी के बाद परिसर से कुछ दूर खड़ी चैनपुर निवासी गुड्डू सिंह की पिकअप वैन की भी चोरी कर ली। पुलिस ने मठ के महंत अवधेश दास उर्फ क्रांति दास व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Posted By: Inextlive