अगर आप पेट्रोल पंप पर अपने एटीएम कार्ड से पेमेंट करना पसंद करते हैं तो आगे से आप थोड़ा सचेत होकर पेमेंट करें. दरअसल दिल्‍ली में एक गिरोह के बारे में पता चला है जो आपके एटीएम कार्ड से सभी जानकारियां चुरा लेता था.


संभल कर करें एटीएम से पेमेंटदिल्ली में एक गिरोह के बारे में पता चला है जो पेट्रोल पंप पर एटीएम से जानकारी चुराने में माहिर है. इस ग्रुप के लोग दिल्ली के पेट्रोल पंप और पब्लिकली एटीएम से पेमेंट करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इस ग्रुप के लोग इतने शातिर हैं कि वे कस्टमर के हाव-भाव देखकर तय कर लेते हैं कि किस कस्टमर को कितने की चपत लगानी है. इनकोडर मशीन चुराती है जानकारी


इस गिरोह के बारे में यह पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य लोगों से मॉल और पेट्रोल पंपों पर पेमेंट लेते समय उनके कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं. कार्ड के मैग्नेटिक टेप में छुपी जानकारी को चुराने के लिए यह गिरोह एक इनकोडर मशीन की मदद लेते हैं. यह मशीन किसी भी एटीएम कार्ड में उपलब्ध जानकारियों को चुटकियों में कॉपी कर लेता है. इसके बाद जब मासूम कस्टमर्स अपने पासकोड को पेमेंट मशीन में एंटर करते हैं तब वह उस कोड को देख लेते हैं. तुरंत बनता है नया कार्ड

इस मामले में एक बात सामने आई है कि इस गिरोह के लोग चोरी की गई जानकारी से एक नया कार्ड क्रिएट कर लेते हैं. इसके बाद एटीएम पर जाकर चोरी किए गए कार्ड से सारे पैसे निकाल लेते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra