पांच साल बाद एक बार फिर से भाप इंजन वाली धरोहर ट्रेन चलेगी। सूत्रों ने बताया कि नीलगिरी माउंटेन रेलवे एनएमआर के तहत यह ट्रेन मेट्टूपलयम से कोन्‍नूर तक चलेगी।


धरोहर भाप इंजन वाली समर स्पेशल ट्रेनकोयंबटूर (प्रेट्र)। सूत्रों ने बताया कि पर्यटकों और विरासत में रुचि रखने वालों की भारी मांग से एनएमआर ने इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। धरोहर भाप इंजन वाली समर स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन हर शनिवार और रविवार को चलेगी।(ऊटी में वेलिंगटन में भारी बारिश के दौरान छतिग्रस्त नीलगिरी माउंटेन रेलवे की छतिग्रस्त पटरियां, फाइल फोटो : प्रेट्र)दक्षिण रेलवे बनाएगा यात्रा को यादगारदक्षिण रेलवे मेहमानों की यात्रा को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। मेहमानों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे उन्हें वेलकम किट उपलब्ध करवाएगा। इस किट में उन्हें नाश्ते से इतर नीलगिरी चाय, समोसा, जूस और एक पानी की बोतल भेंट की जाएगी।
(ऊटी में नीलगिरी माउंटेन रेलवे के शताब्दी समारोह के दौरान विशेष तौर पर चलाई जा रही ट्रेन के स्टीम इंजन देखते लोग, फाइल फोटो : प्रेट्र)

Posted By: Satyendra Kumar Singh