पिंपल्स और ब्लैक हेड्स आपकी स्किन को डल बनाते हैं और आपकी सुंदरता को भी कम करते हैं. स्किन की ओवर केयर या फिर अंडर केयर दोनों ही कंडीशंस में आपके फेस की रौनक का पिंपल्स और ब्लैकहेड्स चुरा लेते हैं. बस जरूरत हैं थोड़ा या ध्यान देने की और आपको मिलेगी फ्लॉलेस स्किन.


डेली अपनी स्किन को जेंटल क्लीन करके आप कर सकते हैं अपनी स्किन की पर्फेक्ट केयर. अपने फेस को इन पांच स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से क्लीन करें.


पिंपल्स की प्रोब्लम्स से बचाने के लिए अपने फेस को एंटीबैक्टीरियल सोप से वॉश करें.अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए आपको सबसे पहले उसे तैयार करना होगा. इसके लिए आप अपको अपना फेस गुनगुने पानी से धोना होगा. ध्यान रहे की पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. ज्यादा गर्म पानी से आपकी स्किन जल भी सकती है और रेग्युलरली गर्म पानी से फेस धोने से एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन भी होने लगता है.  फेस को क्लीन करने के लिए फेस धोने से पहले किसी ऐसे क्लेंजर से फेस क्लीन करें जो कि अन्क्लॉगिंग पोर्स के लिए बनया गया हो.क्लेंजर को फेस पर सरकुलर मोशंस में जेंटली कम से कम 30 सेकेंड्स तक रब करें. लूफा के बजाय फिंगर्स का ही यूज करें.अब ठंडे पानी से फेस को वॉश करें और पानी हाथ में लेकर ऊपर की तरफ लिफ्ट करें. ऐसा कई बार करें और उसके बाद फेस को पैट ड्राय कर लें. फेस को हमेशा सॉफ्ट टॉवल से ही पैट ड्राय करें और कभी भी रब ना करें.


रेग्युलरली इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपने फेस में अच्छा डिफरेंस नोटिस करेंगे पर शर्त हैं कि आप अच्छा क्लेंजर यूज करें.

Posted By: Surabhi Yadav