बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ वापस अपने देश चले गए हैं। सिडनी पहुंचते ही स्‍मिथ ने सबसे पहले प्रेस कांफ्रेंस कर देश और प्रत्‍येक क्रिकेट फैंस से माफी मांगी। इस दौरान स्‍मिथ रोने भी लगे।


अब गलती का हो रहा पछतावापूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद अपनी गलतियों को लेकर क्रिकेट फैंस और प्रशंसकों से माफी मांगी है। मीडिया से बातचीत के दौरान स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए। इसके साथ ही स्मिथ ने कहा कि उन्हें अपनी इस गलती का पछतावा जिंदगी भर रहेगा। स्मिथ ने कहा, कि जो गुनाह उन्होंने किया है, उसकी सजा भुगतने के लिए वो तैयार हैं। स्मिथ ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना सम्मान वापस पा सकता हूं। क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता है।'दिल से मांगता हूं माफी
मॉर्डन क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जा रहे स्टीव स्मिथ की एक गलती उन्हें जिंदगीभर भारी पड़ेगी। स्मिथ को खुद इस बात का अहसास है। यही वजह है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और रोने लगे। स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है। मैंने गलत फैसले लेने की गंभीर गलती की है। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।' दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आगे कहा, 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा।'स्िमथ ने डुबोया टीम का नामदुनिया की दिग्गज क्रिकेट टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया की इस समय हालत बेहत नाजुक है। टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ और उनके साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर और बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया है। स्मिथ की कप्तानी तो गई, साथ ही आईसीसी ने एक मैच का बैन तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया। स्िमथ की इस हरकत ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कलंक लगा दिया। यह वही टीम है जिसने लगातार तीन बार वर्ल्डकप पर बादशाहत कायम की है। यहां के खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में उस मुकाम तक पहुंचे हैं जहां जाना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है। डॉन ब्रैडमैन से लेकर रिकी पोटिंग तक, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने कई बेहतरीन कप्तान दिए। मगर स्टीव स्मिथ ने उस साख को धूल में मिला दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari