ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इसका पूरा श्रेय सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को जाता है जिन्होंने मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर मैच को ड्रा करवाया है। बता दें कि स्मिथ इसी के साथ कुछ सालों से लगातार 70 की औसत से 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट मैच के इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन चुके हैं।


मैच में स्मिथ ने कुल इतने रन बनायेऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने 23वें टेस्ट शतक की मदद से टीम ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाने में साथ दिया है। बता दें कि टेस्ट के चौथे दिन शुक्रवार को स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन की पारी खेलकर भी नाबाद रहे। लेकिन पांचवे दिन उन्होंने अपनी कप्तानी पारी खेल आखिरकार मैच को ड्रा करा दिया। ध्यान रहे कि स्मिथ ने इस मैच में कुल 178 रन बनाए और मैच ड्रा के समय पूरे टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 263 रन था। इतिहास के पहले खिलाड़ी


स्टीव स्मिथ ने इस साल का अंत मैच में 76.76 की औसत से 1305 टेस्ट रन बनाकर किया है। बता दें कि इसी के साथ स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 4 साल में 70 से अधिक की औसत से 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज

इसके अलावा स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उनसे पहले टीम साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने इस खिताब को हासिल किया था।

Posted By: Mukul Kumar