ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी स्‍टीव स्‍िमथ और बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद पूरी कंगारू टीम की हर जगह बदनामी हो रही है। स्‍िमथ की इस बेईमानी को पकड़ने का पूरा श्रेय जाता है पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फेनी डिविलियर्स को। जानिए कैसे रख थी उन्‍होंने निगरानी....


डिविलियर्स को पहले से था अंदाजा


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस टेस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ होगी यह पहले से तय था। कंगारू मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस बात का अंदेशा पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी फेनी डिविलियर्स को था। फेनी इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे। फेनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, मैच में कमेंट्री के दौरान उन्हें कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हरकतों पर संदेह हुआ। फेनी ने सोचा कि अगर 26वें, 27वें व 28वें ओवर में गेंद रिवर्स स्विंग करने लगती है तो कुछ गड़बड़ जरूर है। हुआ भी ऐसा ही, गेंद को रिवर्स स्विंग होता देख फेनी को पक्का भरोसा हो गया था कि किसी न किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बॉल टेंपरिंग की है। वह तुरंत बाउंड्री लाइन के पास खड़े एक कैमरामैन के पास गए और उससे कुछ खिलाड़ियों पर बारीकी से नजर रखने को कहा। एक घंटे बाद उन्हें कामयाबी मिल गई, जब बेनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। हरी पिच पर गेंद ऐसे नहीं होती स्विंग

फेनी आगे कहते हैं कि, अचानक गेंद का इस तरह स्विंग होना समझ से परे था। क्योंकि यह ऐसी पिच थी जहां बहुत घास थी। गेंद रिवर्स स्विंग तब होती है जब पिच पर क्रैक्स ज्यादा होते हैं। यह तो तय था कि कंगारुओं ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी और उनकी चोरी पकड़ी गई। आपको बता दें कि फेनी डिविलियर्स 90 के दशक में साउथ अफ्रीकी टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 87 वनडे और 18 टेस्ट मैच खेले। रहाणे होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तानबॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं आईपीएल से भी कप्तानी गंवानी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आइपीएल टूर्नामेंट में कप्तानी से रोक दिया। अब स्मिथ की जगह पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने अब आधिकारिक बयान जारी करके इस बात की पुष्टि कर दी है। राजस्थान रॉयल्स के अनुसार स्मिथ ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहतर फैसला होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari