इंडिया के अगेंस्‍ट टेस्‍ट सीरीज में बेहतरीन बैटिंग करने पर ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर स्‍टीव स्मिथ को टीम का कैप्‍टन नियुक्‍त कर दिया गया. हालांकि इस दौड़ में ब्रैड हैडिन भी शामिल थे लेकिन स्‍टीव को शानदार बैटिंग करने पर यह जिम्‍मेदारी तोहफे के रूप में मिली.

माइकल क्लॉर्क हुये चोटिल
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लॉर्क के चोटिल होने की वजह से स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके साथ ही स्टीव मौजूदा टीम के सबसे यंग प्लेयर भी हैं. अब ऐसे में सीनियर प्लेयर्स को छोड़कर उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपना यह जताता है, कि टीम मैनेजमेंट को इस प्लेयर पर कितना भरोसा है. इसके अलावा स्टीव के कैप्टन बनते ही वह ऑस्ट्रेलियाई इतिहास के 45वें टेस्ट कैप्टन होंगे. गौरतलब है कि इस युवा प्लेयर ने एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में नॉट आउट 162 रन और दूसरी पारी में नॉट आउट 52 रन बनाये थे.

भविष्य को ध्यान में रखकर लिया फैसला

खबरों की मानें तो पहले टीम के मौजूदा विकेटकीपर बैट्समैन और वाइस-कैप्टन ब्रैड हैडिन को टीम का नया कैप्टन बनाया जा रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख रॉड मार्श ने बताया कि सेलेक्शन कमेटी ने लंबे समय के लिये कप्तानी के दायित्व को ध्यान में रखते हुये युवा स्मिथ को कैप्टन बनाने का फैसला लिया है. रॉड मार्श के मुताबिक, ब्रैड हैडिन जिस तरह से माइकल क्लॉर्क को सपोर्ट करते थे, उसी तरह वे स्टीव स्मिथ को अपना समर्थन देंगे.
मेहनत का फल मिला
दरअसल स्टीव पिछले 18 महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 12 टेस्ट मैचों में 5 सेंचुरी भी लगाई हैं. अब तक स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 23 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें करीब 46 की एवरेज से 1749 रन बनाये हैं. वहीं स्टीव महज 25 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. कप्तान बनते ही स्टीव ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे युवा कैप्टन भी बन जायेंगे. उनसे पहले 24 साल के किम ह्यूज और इयान क्रेग कैप्टन बन चुके हैं. हालांकि स्टीव के लिये यह जिम्मेदारी किसी चैलेंज से कम नहीं होगी, क्योंकि सीनियर के साथ तालमेल बैठाना उनके लिये काफी अहम हो जायेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari