बारादरी के फाइक इंक्लेव कॉलोनी से एसटीएफ ने 25 हजार की इनामी लेडी डॉन को किराए के मकान से संडे शाम गिरफ्तार कर लिया.

-दो साथियों के साथ लिफ्ट लेकर महिला ने लूटी थी कार

-डेढ़ साल बाद एसटीएफ ने फाइक इंक्लेव से किया गिरफ्तार

BAREILLY : बारादरी के फाइक इंक्लेव कॉलोनी से एसटीएफ ने 25 हजार की इनामी लेडी डॉन को किराए के मकान से संडे शाम गिरफ्तार कर लिया। वह अपने साथियों के साथ मिलकर कार में लिफ्ट लेती थी फिर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर, सभी वाहन लूटकर फरार हो जाते। गिरोह के बाकी सदस्य तो पहले ही जेल भेज दिए गए मगर वह फरार चल रही थी। लेडी डॉन बरेली में किराए पर मकान लेकर रहती थी।

 

शाहजहांपुर की है निवासी

पकड़ी गई रती गुप्ता पत्नी प्रशांत गुप्ता मूल रूप से कच्चा कटरा, शाहजहांपुर की रहने वाली है। उसके खिलाफ हरदोई में कार लूट का मुकदमा दर्ज है। गिरोह के सदस्य उसे लेडी डॉन कहकर बुलाते। फरार होने के दौरान पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम रखा था। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अजय पाल ने बताया कि महिला ने 28 जनवरी 2018 को हरदोई के सुरसा से इनोवा कार में लिफ्ट मांगी। उसके गिरोह के साथ मुर्शत व सोहन भी उसके साथ ही कार में बैठ गए थे। कुछ दूर जाकर ढाबे पर नाश्ता करने के बहाने उसने कार रुकवाई। वहीं खाद्य वस्तु में नशीला पदार्थ देकर चालक को बेहोश कर वहीं फेंका और वे सभी कार लूटकर फरार हो गए। कार में जीपीएस लगा होने के कारण पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। रती तब से फरार थी, शाम को सूचना मिली कि वह फाइक इंक्लेव निवासी मेराज के मकान में किराये पर रहती है। जिसके बाद महिला कांस्टेबलों की टीम के साथ उसे दबोचा गया।

Posted By: Inextlive