एसटीएफ व करेली पुलिस ने ससुर खदेरी के पास 960 पेटी किया जब्त

ALLAHABAD: विधान सभा करीब है। ऐसे में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। मंगलवार को एसटीएफ ने करेली पुलिस के सहयोग से अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई। ये चुनाव में ब्रिकी के लिए मंगाई गई थीं।

मुखबिर से मिली सूचना

चुनाव को देखते हुए एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एसटीएफ सीओ प्रवीण सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की अवैध पेटियां लेकर आ रहे हैं। सीओ ने टीम को तस्करों की धरपकड़ के लिए लगाया।

ससुर खदेरी के पास की घेराबंदी

टीम ने ससुर खदेरी के पास घेराबंदी की। तभी एक ट्रक आता दिखा। उसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। तब टीम ने करेली थाने की पुलिस का सहयोग लेते हुए ट्रक को घेरकर पकड़ लिया। ट्रक में चालक के साथ एक और व्यक्ति बैठा था। उन्होंने अपनी पहचान चरनजीत सिंह और जनरैल सिंह निवासी इंदौर बताया। ट्रक में शराब की कुल नौ सौ साठ अवैध पेटियां लदी थीं। इनके पास से कई प्रदेशों की बिल्टी भी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive