फोटो:-इन में किशोर उपाध्याय की होगी।

- कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र, सीडी की मूल प्रति की मांग

DEHRADUN: निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित स्टिंग की सीडी प्रकरण पर कांग्रेस से सवाल खड़े किए गए हैं। कहा है कि जौलीग्रांट एअरपोर्ट जैसे प्रतिबंधित क्षेत्र में सीडी तैयार करने वाले उपकरण कैसे पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए।

सीडी लेकर जनता के बीच ख्00 शो होंगे

मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सीडी की मूल प्रति देने की मांग की है। कहा कि पार्टी सीडी को लेकर जनता के समक्ष ख्00 शो करेंगे। जिससे सच्चाई सामने आ सके। यह भी कहा कि सीडी प्रकरण से जनता के बीच नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, पार्टी उसके लिए भी तैयार है। लेकिन जनता इस मामले में न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में सीडी से संबंधित उपकरण पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री को जवाब देना चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखे पत्र में सूखे से किसानों को राहत देने को उचित मुआवजा देने, किसानों को पांच लाख तक कृषि लोन पर स्टांप शुल्क माफ करने की सुविधा देने, और कृषि उपकरणों की खरीद पर छूट बहाल करने की मांग भी की है।

Posted By: Inextlive