फिल्ममेकर हंसल मेहता स्टॉक मार्केट स्कैम करने वाले हर्षद मेहता पर वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं। हालांकि उन्हें इस बात की जरा भी चिंता नहीं हो रही है कि उनके प्रोजेक्ट का कम्पैरिजन अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की मूवी 'द बिग बुल' से किया जाएगा...


मुंबई (मिड-डे)। जब फाइनेंशियल जर्नलिस्ट सुचेता दलाल ने 1992 के सिक्योरिटी स्कैम का खुलासा किया था तो न सिर्फ इसने देश के फाइनेंशियल सेक्टर को सदमा दिया था बल्कि दलाल स्ट्रीट के जादूगर कहे जाने वाले हर्षद मेहता का पतन भी यहां से शुरू हो गया था। अब फिल्ममेकर हंसल मेहता 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' नाम की वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर से 50 मिलियन के इस घोटाले की कहानी दुनिया को सुनाने वाले हैं। उनका कहना है, 'उसके अंदर स्पेक्यूलेशंस, एंटरप्रेन्योरशिप और लूपहोल्स खोजने का नैचुरल गिफ्ट था। चालाकी और ब्रैश सेल्फ-कॉन्फिडेंस ने उसे 'बीएसई' का 'बिग बुल' बनाया। उसे स्टॉक मार्केट का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था।'फैमिली की नहीं लेनी पड़ी इजाजत
हंसल ने आगे बताया कि प्रतीक गांधी और श्रेया धन्वंतरि स्टारर यह प्रोजेक्ट सुचेता की बुक 'द स्कैम' का अडाप्टेशन होगा। यह जितना हर्षद के स्टॉक मार्केट में ऊंचाई तक पहुंचने के बारे में होगा उतनी ही मजबूती से इसमें उसके उतार को भी दिखाया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इसके लिए हर्षद की फैमिली से इजाजत ली है तो उनका जवाब था, 'नहीं, हमने बुक पर इसे बनाया है पर मुझे पता है कि उनकी फैमिली यह शो बनाने के लिए मेरा शुक्रिया अदा करेगी। मैं ऑडियंस के लिए फाइनेंशियल सिस्टम को डिकोड कर रहा हूं।''आउटलाइन' लेकर तैयार किया गया फिक्शनयह जानकर कोई सरप्राइज नहीं हुआ कि हर्षद की 'लार्जर-दैन-लाइफ स्टोरी' को प्रोड्यूसर अजय देवगन की अभिषेक बच्चन स्टारर क्राइम थ्रिलर द बिग बुल में भी एक्सप्लोर किया गया है। क्या हंसल को इससे अपने शो के कम्पैरिजन की चिंता नहीं हो रही? इसको लेकर वह बोले, 'जब उन्होंने अपनी फिल्म अनाउंस की थी तब हम शूटिंग शुरू कर चुके थे। हमारी अप्रोच उनसे काफी अलग है। मुझे बताया गया है कि उन्होंने इस कहानी की 'आउटलाइन' लेकर इससे फिक्शन तैयार किया है।'mohar.basu@mid-day.comअजय व सिद्धार्थ और रकुल फिर दिखेंगे साथ, होगी काॅमेडी फिल्म

Posted By: Vandana Sharma