Stock Market Today: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली। पूरे सेशन के दौरान जोरदार प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार के ज्‍यादातर इंडेक्‍स घाटे में बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: इंटरनेशनल बाजारों में मुनाफा लेने की होड़ और मिले-जुले रुझान के बीच इंडियन स्‍टॉक एक्‍सचेंज के बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान बेंचमार्क ने 70,922.57 का निचला स्तर छू लिया। इसी तरह मेजर एनएसई निफ्टी भी 170.05 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 21,612.45 पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स के 30 में से 22 शेयर गिकर बंद हुए, जबकि निफ्टी 50 में से 34 स्‍टॉक्‍स ने घाटे में क्‍लोजिंग की।

ये शेयर बने टॉप लूजर
सेंसेक्स पैक में, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और इंडसइंड बैंक गिरने वाले शेयर्स में सबसे आगे रहे। इनके विपरीत, विप्रो, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले उठने वाले 9 स्‍टॉक्‍स में शामिल रहे। सोमवार को बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3.16 फीसदी गिर गया, जबकि मिडकैप 2.62 फीसदी टूट गया और लार्जकैप 0.90 फीसदी गिरकर बंद हुआ। विदेशी बाजारों की बात करें तो एशिया में, टोक्यो का निक्केई 225 0.9 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत ऊपर चला गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.83 प्रतिशत गिर गया। अधिकतर यूरोपीय बाजार मिलेजुले लेवल पर कारोबार कर रहे थे, फ्रांस का सीएसी 40 और जर्मनी का डीएएक्स बढ़ रहा था, जबकि लंदन का एफटीएसई 100 निगेटिव जोन में था। सोमवार को ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत गिरकर 81.78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

Posted By: Chandramohan Mishra