Stock Market Today: एक बार फिर से ऑल टाइम हाई के आसपास पहुंचकर भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक शुरु हो गई है। कई दिनों से बाजार में गिरावट का ही रुख नजर आ रहा है।


मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: कमजोर एशियाई बाजारों और लगातार विदेशी फंडों की निकासी के कारण बुधवार को जबरदस्‍त उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बेंचमार्क सेंसेक्स में 45 अंक से अधिक की गिरावट आई, हालांकि यह गिरावट बहुत मामूली ही मानी जाएगी। लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 45.46 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 73,466.39 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 437.93 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 73,073.92 अंक पर आ गया था, फिर यह संभल गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी में दिन भर काफी उठा पटक हुई लेकिन कमाल की बात यह रही कि निफ्टी पिछले दिन की क्‍लोजिंग 22,302.50 पर ही बंद हुआ, यानि निफ्टी की ओपनिंग एंड क्‍लोजिंग एक समान रही, जो काफी चौंकाने वाली बात है।

एशियन पेंट्स बना टॉप लूजर तो टाटा मोटर्स बना टॉप गेनर
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ गए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति लाभ में रहने वाले स्‍टॉक में आगे रहे। विदेशी बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि सियोल प्रॉफिट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका का वॉल स्ट्रीट मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुआ था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,668.84 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Posted By: Chandramohan Mishra