ऑनलाइन हुए कैमरे, अफसर देख सकेंगे पुलिस वालों की हरकत

सिटी में 37 स्थानों पर लगे हैं माडर्न कंट्रोल रूम के 43 सीसीटीवी कैमरे

ALLAHABAD:

पुलिस वाले ट्रकों, बसों से वसूली, पब्लिक से मिसबिहेव बंद करें। उनकी हरकतों को ऊपर वाले अफसर देख रहे हैं। अगर वे बेजा हरकत करते हुए नजर में आ गए तो नपना तय है। शहर के 37 स्थानों पर लगे माडर्न कंट्रोल रूम के कैमरों से अफसर हर पल पुलिस वालों की हरकत पर नजर रखेंगे। आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी कंट्रोल रूम, सीओ कंट्रोल रूम के सेलफोन माडर्न कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो गए हैं। ऑफिसर्स सेलफोन पर देख सकते हैं कि उनके मातहत पब्लिक की किस तरह से 'सेवा' कर रहे हैं।

कंट्रोल रूम पर भी रहेगी नजर

कंट्रोल रूम के कॉल टेकर, डिस्पैचर, एलसीडी पर फुटेज देखने वालों पर भी अफसरों की नजर 24 घंटे रहेगी। पुलिस लाइन स्थित माडर्न कंट्रोल में भी चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह कैमरे भी ऑफिसर्स के सेलफोन से कनेक्ट हैं। कॉल टेकर किस तरह से काम कर रहे हैं, उनका रिस्पांस कैसा है, डिस्पैचर कितनी देर में मैसेज फ्लैश करते हैं, एलसीडी से कैसे निगरानी रखी जा रही है, यह सब भी अफसर देख सकेंगे। वह अपनी कार, ऑफिस या बंगले से भी बैठे-बैठे सीसीटीवी कैमरे के जरिए सारे शहर पर नजर रख सकेंगे।

आईजी ने दिया निर्देश

आईजी आरके चतुर्वेदी ने मातहत अफसरों को निर्देश दिया है कि वे सीसीटीवी कैमरे से न सिर्फ चौराहों का ट्रैफिक देखें, बल्कि पुलिस वालों पर भी नजर रखें। अब तक कैमरे पब्लिक को यह बताने के काम आ रहे थे कि उनकी निगरानी हो रही है लेकिन पुलिस वाले जान लें कि उनकी हरकतें भी वॉच की जा रही हैं। वसूली करते या पब्लिक से झगड़ा करते अफसरों की नजर में पड़ गए तो कार्रवाई तय है।

बाक्स

कार्रवाई का भी मिल रहा ब्योरा

अफसरों के सेलफोन पर शिकायतों व पुलिस की कार्रवाई का ब्योरा भी हर पल पहुंच रहा है। कंट्रोल पर आने वाली हर शिकायत, टाइमिंग, शिकायतकर्ता का सेलफोन नंबर, मौके पर जाने वाली पैट्रोलिंग कार व कोबरा बाइक का नंबर तथा पुलिस की कार्रवाई की डिटेल भी सभी अफसरों के सेलफोन पर साफ्टवेयर के जरिए पहुंच रही है। हालांकि कुछ पुलिस वाले टैबलेट से फीडिंग में लापरवाही कर रहे हैं। मामला आईजी के संज्ञान में भी आया है।

इन चौराहों पर लगे हैं कैमरे

1. थाना कोतवाली चौराहा

2. जानेसनगंज चौराहा

3. जीरो रोड बस स्टेशन चौराहा

4. मानसरोवर चौराहा

5. नखास कोहना चौराहा

6. रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा

7. मरकरी चौराहा

8. जोगीवीर चौराहा

9. शौकत अली तिराहा

10. सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा

11. फायर ब्रिगेड चौराहा

12. सुभाष चौराहा

13. लोक सेवा आयोग चौराहा

14. साई धाम मंदिर चौराहा

15. हाईकोर्ट हनुमान मंदिर चौराहा

16. हाईकोर्ट गेट नंबर दो

17. हाईकोर्ट गेट नंबर तीन

18. हाईकोर्ट गेट नंबर चार

19. हाईकोर्ट गेट नंबर पांच

20. पानी टंकी चौराहा

21. टीपी नगर तिराहा

22. तेलियरगंज चौराहा

23. बैरहना चौराहा

24. रामबाग सुंदरम टॉवर चौराहा

25. चौक घंटाघर चौराहा

26. महाराणा प्रताप चौराहा

27. आनंद भवन चौराहा

28. गीता निकेतन चौराहा

29. विश्वविद्यालय चौराहा

30. कटरा नेताराम चौराहा

31. कचहरी चौराहा

32. पुलिस ऑफिस गेट

33. ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा

34. सीएमपी डॉट पुल चौराहा

35. अलोपी देवी मंदिर गेट

36. हॉट स्टफ चौराहा

37. लेप्रोसी चौराहा

38. बड़े हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार

39. महाधिवक्ता ऑफिस

कैमरों से पुलिस वालों की भी निगरानी की जाएगी। अगर कोई गलत हरकत करते दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरके चतुर्वेदी, आईजी जोन

Posted By: Inextlive