बीजेपी नेता विजय गोयल के यूपी और बिहार से आने वाले लोगों को रोकने वाले बयान पर सोशल मीडिया पर विजय गोयल की कड़ी निंदा हो रही है.


विजय गोयल बने राज ठाकरेराज्यसभा में बयान देते समय शायद उन्होंने सोचा भी नही होगा कि वे यूपी-बिहार बयान पर बबाल इतना बढ़ जाएगा. राज ठाकरे की तरह बोलते हुए विजय गोयल ने राज्य सभा में कह डाला कि दिल्ली की समस्याओं का निदान तभी संभव है जब यूपी और बिहार से आने वाले लोगों पर रोक लगाई जाए. उन्होंनें कहा कि यूपी और बिहार के प्रवासियों पर रोक लगाना जरूरी है. हालांकि इसके बाद गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से सफाई देते हुए कहा कि हम सब को राज्यों का विकास करना चाहिए जिससे लोगों को अपना घर-परिवार छोड़कर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में ना जाना पड़े. सोशल मीडिया पर ट्रैंड में विजय गोयल
सोशल मीडिया पर ट्रैंड करना कभी राज नेताओं को खुश कर जाता है तो कभी यही ट्रैंड उन नेताओं की जान सांसत में डाल सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बीजेपी गोयल के साथ जब वे आज ट्विटर पर ट्रैंड करने लगे. दरअसल ट्विटर यूजर्स ने विजय गोयल को राज ठाकरे की सोच वाले व्यक्ति से जोड़ा. क्या-क्या कहा लोगों ने


विजय गोयल के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्विटर यूजर आनंद ने कहा कि विजय गोयल जी मैं आज(नागपंचमी) आपको दूध नही पिला सकता क्योंकि आप मेरी पहुंच में नही हैं लेकिन मेरी बधाई स्वीकार कीजिए. इसके अलावा एक अन्य ट्विटर हैंडल ने कहा कि विजय गोयल एक नई पार्टी बना रहे हैं जिसका नाम होगा दिल्ली नवर्निमाण सेना. इनके अलावा कुछ ट्विटर यूजर्स ने विजय गोयल के बयान को सपोर्ट किया और कहा कि उन्होंने सही कहा है कि यह शहर जनसंख्या के बोझ से दबी जा रही हैं और बॉइलिंग प्वाइंट आ गया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra