ठंड और घने कोहरे का जबरदस्त असर जारी है। इस वजह से बुधवार को भी कई ट्रेन विलंब से चलीं। वहीं कई फ्लाइट भी कैंसिल या डीले रहीं।


पटना (ब्यूरो)। पटना से रवाना होने वाली गो एयर की फ्लाइट संख्या जी 8191 रद रही। ट्रेनों और विमानों के विलंब होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 दिसंबर तक घने कोहरे का असर जारी रहेगा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी एरिया में कमी हो जाती है। वेटिंग रूम में बढ़ गई भीड़ खराब मौसम के कारण रेल और फ्लाइट दोनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके कारण बुधवार को रेल और फ्लाइट पैसेंजर्स की संख्या वेटिंग एरिया में अचानक से बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए रेल और एयरपोर्ट ऑथारिटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। और बढ़ेगी कनकनी
बुधवार को पटना की हवा में नमी की मात्रा 98 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। इसके कारण सुबह और शाम इसका जबरदस्त असर दिख रहा है। हड्डी कंपा देने वाली ठंड का अहसास हो रहा है। पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री कम रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में अब दो डिग्री तक और कमी दर्ज हो सकती है। इस प्रकार, हवा में कनकनी का असर और बढ़ जाएगी। अधिकांश फ्लाइट डीलेफ्लाइट संख्या&& &लेट एआई- 407- 50 मिनटजी8- 231-60 मिनट6 ई-508-121 मिनट6 ई- 191- रद रही6 ई- 687- 35 मिनटजी8- 132- 60 मिनटएसजी- 8481- 120 मिनटएसजी- 8480- 120 मिनटएसजी- 8722- 45 मिनटजी8- 373- 110 मिनटएसजी- 768- 190 मिनट&विलंब से चली ट्रेनें 12310- राजधानी- 240 मिनट12394- संपूर्णक्रांति- 130 मिनट12393- संपूर्णक्रांति- रद रही12392- श्रमजीवी- 120 मिनट12368- विक्रमशिला- 540 मिनट20802- मगध एक्स- 490 मिनट12141- एलटीटी एक्स- 120 मिनट12149- पुणे एक्स- 135 मिनट14056- ब्रह्मपुत्र एक्स- 300 मिनट13258- जनसाधारण एक्स- 135 मिनट12488- सीमांचल एक्स- 240 मिनट13006- पंजाब मेल- 310 मिनट12506- नॉर्थ ईस्ट- 240 मिनट12369- कुंभ एक्स- रद रही13008- तूफान एक्स- रद रही18623- हटिया एक्स- 120 मिनटpatna@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari