-आंधी के कारण किसानों को नुकसान

Kithore : रविवार देर रात को आई आंधी ने तो आम ठेकेदारों को भारी नुकसान पहुंचाया। दोबारा सोमवार को बारिश के साथ आई आंधी आई। जिसने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। मंडी में आम अधिक पहुंच गया, जो तीन रुपये किलो बिका।

आम की फसल को नुकसान

रविवार देर रात कस्बा व आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी ने आम ठेकेदारों को भारी नुकसान पहुंचाया। आंधी से गिरा आम सोमवार को मंडी में मात्र तीन रुपये किलो बिका। उधर, सोमवार को दोबारा आई आंधी ने उन्हें संकट में डाल दिया। यहीं आम पंद्रह दिन बाद 20 रुपये किलो की कीमत में बिक जाता। आम के ठेकेदार नसीर,मामचंद,मेहरबान,शाहिद खां आदि ने बताया कि तेज तूफान ने तैयार आम को काफी क्षति पहुंचाई है।

तो लग गया जाम

आंधी के कारण मंडी में आएं आम से शाहजहांपुर में जाम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मार्ग के दोनों ओर वाहन व माल लगने के कारण मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया। यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। घंटों तक मार्ग पर वाहनों का आगमन पूरी तरह ठप हो जाता है।

Posted By: Inextlive