25 मार्च 1992 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच खोला गया था। इस मैच में इमरान खान पाकिस्‍तान और ग्राहम गूच इंग्‍लैंड के कप्‍तान थे। ये पांचवा आधिकारिक विश्‍व कप था। पाकिस्‍तान 22 रनों से इस मैच को जीत कर विश्‍व विजेता बना था। आइये जानें इस वर्ल्‍ड कप से जुड़ी कुछ खास बातें।

1- ये दूसरा वर्ल्ड कप था जो इंग्लैंड के बाहर खेला गया था।
2- ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड कप का मेजबान बना। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से इस वर्ल्ड कप के होस्ट थे।
3- ये पांचवा आधिकारिक वर्ल्ड कप था जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 22 फरवरी से 25 मार्च 1992 तक आयोजित किया गया।  
क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन, जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं
4- इस टूर्नामेंट को बेंसन एंड हेजेज ने प्रायोजित किया था और इसमे नौ टीमों ने भाग लिया था।

5- टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 50 ओवर का था जो रंगीन कपड़ों में और सफेद गेंदों के साथ खेली गया था। इसके ज्यादातर मैच फ्लडलाइट्स में खेले गए थे।
6- मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2003 का फाइनल जिसमें सचिन हुए थे 4 रन बनाकर आउट
7- पाकिस्तान ने र्निधारित 50 ओवर में छह विकेट पर 249 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने 250 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की ओर से इमरान खान ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 72 रन बनाये थे।

8- इसके जवाब में इंग्लैंड 49.2 ओवर में महज 227 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। जिसमें एनएच फेयरब्रदर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये थे। इस तरह पाकिस्तान ने 22 रन से जीत हासिल कर ली।

9- इस साल पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। फाइनल में पाक कप्तान इमरान खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से आगे निकला बांग्लादेश, इतने कम समय में ख्ोला 100वां टेस्ट मैच
10- इस मैच की खास बात थी कि दोनों टीमों की ओर से एक रनर लिया गया। जहां पाकिस्तान की ओर से जावेद मियादाद को सहयोग देने के लिए आमेर सोहेल रनर बने, तो वहीं इंग्लैंड के फेयरब्रदर को लेग स्ट्रेन के कारण एजे स्टीवर्ट को बतौर रनर बुलाना पड़ा।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth